वीजेएस वोकेशनल कोर्स की हेड ट्रेनर मिस दीपाली महाजन ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में यह बताया कि उनके इंस्टीट्यूट में आए सभी स्टूडेंट्स का यही सवाल होता है कि आई मेकअप क्या है और इसमें कौन-कौन सी प्रक्रियाएं शामिल होती है | आइये जानते है क्या होती है आई मेकअप :-
आई मेकअप एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमे मेकअप के माध्यम से आंखों में कलाकृतियां की जाती है, जो आमतौर पर आंखों के पलकों के क्षेत्र में किया जाता है या फिर आंख के क्षेत्र में किया जाता है या फिर आई ब्रोव्स के पास किया जाता है | यह प्रक्रिया इसलिए किया जाता है ताकि आपकी आंखें और आई ब्रोव्स को निखारा जा सके |
अब अगर बात करें की कौन-कौन प्रक्रियाएं आई मेकअप में शामिल होती है तो जब भी आई मेकअप की प्रक्रिया की जाती है तो इससे जुड़ी ऐसी कई बातें होती है, जिसको याद रखने के साथ-साथ उस बात का ध्यान रखना भी बेहद ज़रूरी होता है, जैसे की आई मेकअप के माध्यम से आंखों को सही आकार देना | हर व्यक्ति के आंखों के आकार विभिन्न प्रकार के होते है, जैसे की पहले आकार में आता है आलमंड या फिर बादामी के आकार की आई शेप |
इस आकार में व्यक्ति की आंखों का शेप बादाम की तरह होता है और इन आंखों का आकार में काफी विशाल होती है, जब भी इन आंखों में आई मेकअप किया जाता है, तब यह आंखें उभर कर सामने आती है | ऐसे और भी आई मेकअप से जुड़ी कई तरह की प्रक्रिया के बारे में इस वीडियो में बताया गया है |
यदि आप भी ब्यूटीशियन में महारत हासिल करना चाहते है इसमें वीजेएस वोकेशनल कोर्स आपकी मदद कर सकता है | इस संस्था में हर तरह के ब्यूटीशियन कोर्स में ट्रेनिंग दी जाती है, जैसे की मास्टर ट्रेनिंग इन केमिकल पीलिंग, कंटेंट पीआरपी थेरेपी कोर्स, मास्टर ट्रेनिंग इन लेज़र हेयर रिमूवल, मास्टर ट्रेनिंग इन बोटॉक्स, डिप्लोमा इन कोस्मेटोलॉजी, सर्टिफिकेशन इन मेकअप ब्राइडल एंड कम्प्रेहैन्सिव, सर्टिफिकेशन इन स्किन केयर, सर्टीफिकेटिन इन हेयर डिजाइनिंग, सर्टीफिकेटर इन कोस्मेटोलॉजी आदि शामिल है | इसलिए आज ही वीजेएस वोकेशनल कोर्स में अपने आप को एनरोल करे और इस संस्था से जुड़ें |
इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप वीजेएस वोकेशनल कोर्स नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है | यहाँ आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो मिल जाएगी |