शादी का फंक्शन हो या गेट-टुगेदर पार्टी, कॉलेज का फेयरवेल पार्टी हो या फिर ऑफिस जाना हो, अलग-अलग अवसर के लिए अलग-अलग हेयर स्टाइल बनाना किस महिला को नहीं पसंद | हर महिला को अलग-अलग हेयर स्टाइल करना अच्छा लगता है | छोटे-छोटे हेयर स्टाइल तो कोई भी महिला बना लेती है, जब बात फंक्शन को अटेंड करने की आती है तब यह विषय थोड़ा चिंताजनक बन जाता है |
क्या आप भी सेलिब्रिटी जैसे हेयर स्टाइल को खुद पर करने की ख्वाहिश है तो आप वीजेएस वोकेशनल कोर्स का चयन कर सकते है, यहाँ के प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट प्रॉपर बेसिक से एडवांस तक का हेयर स्टाइलिंग कोर्स करवाते है, आइये जानते है इसके बारे में :-
कोर्स में क्या सिखाया जाता है ?
इस कोर्स के दो भाग होते है, पहले चरण में स्टूडेंट्स को हेयर स्टाइलिंग थ्योरी और इससे जुड़े हेयर प्रोडक्ट्स के बारे जानकारी देते है और साथ ही में क्लाइंट मैनेजमेंट से जुड़े मतवपूर्ण टिप्स को कवर किया जाता है, इसके बाद दूसरे चरण में :-
- ब्रेड्स बनाना
- डॉल लुक
- कॉर्पोरेट बन
- मेस्सी बन
- 3 तरह के ब्राइडल बन
- 2 साइड कलर के साथ ब्रेड्स
- पार्टी हेयर स्टाइलिंग एंड साइड लुक
- फ्लावर के साथ रोज बन
- कॉर्पोरेट हेयर लुक
- टेम्पररी हेयर एक्सटेंशन
- पाकिस्तानी हेयर स्टाइल
और भी बहुत तरह हेयर स्टाइलिंग के बारे में सिखाया जाता है | अब इसके बाद सबके मन में यही सवाल उठता है इस हेयर स्टाइलिंग कोर्स के बाद करियर विकल्प कौन से है ? यह कोर्स करने के बाद आप प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट का काम भी शुरू कर सकते हो | अगर इससे जुड़ी कोई भी जानकारी लेना चाहते या यह हेयर स्टाइलिंग कोर्स करना चाहते हो तो आप वीजेएस वोकेशनल कोर्स का चयन कर सकते है |