Categories
Hindi Makeup

जानिए प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनकर कैसे आप करोड़ो रूपए कमा सकते है ?

मेकअप आर्टिस्ट की बात करें तो आज के समय में इनकी बहुत डिमांड है, क्युकि जिस तरह से जमाना मॉडर्न होता जा रहा है उसी तरीके से ही उनकी पसंद और मेकअप करने का ट्रैंड भी बढ़ता जा रहा है या यू समझे की मेकअप आज के समय में लोगो की जरूरत बनता जा रहा है, इसके अलावा इस मेकअप को सीख कर हम लाखों और करोड़ो कैसे कमा सकते है के इस बारे में आज के आर्टिकल में चर्चा करेंगे ; 

कौन होते है मेकअप आर्टिस्ट ?

  • एक मेकअप आर्टिस्ट वो कलाकार होते है जो अपने रंगो और कॉम्बिनेशन के ज्ञान से एक व्यक्ति का रूप बदल सकते है। 
  • वही मेकअप से जुड़ी सभी सामग्रियों का बेहतर ज्ञान और मिश्रण इस कला को पूरा करता है। एक मेकअप आर्टिस्ट जानता है की किस व्यक्ति पर कौन-से प्रकार का मेकअप जचेगा और किस इवेंट के अनुसार किस तरह का ऑउटफिट। 
  • इसके अलावा बॉलीवुड हो चाहे हॉलीवुड या कोई भी इवेंट, मेकअप आर्टिस्ट के बिना कुछ भी मुमकिन नहीं। क्युकि मेकअप ही एकमात्र चीज है जो व्यक्ति के करैक्टर को निखारता है।

यदि आप भी इसी तरह के मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते है तो इसके लिए विज़ाग में ब्यूटीशियन कोर्स का चयन करें।

एक मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कौन-सी योग्यताएं होनी चाहिए ?

  • पहली योगिता तो मेकअप आर्टिस्ट में ये होनी चाहिए की वह एक क्रिएटिव और कॉंफिडेंट व्यक्ति हो और दूसरा उसमे शैक्षिक योग्यताएं का होना भी आवश्यक है।
  • शैक्षिक योग्यता की बात करें तो एक मेकअप आर्टिस्ट के पास, हाई स्कूल की डिग्री का होना जरूरी है। हाई स्कूल के बाद आप एक मेकअप इंस्टीट्यूट की तलाश करें। 
  • मेकअप आर्टिस्ट के रूप में अपना करियर शुरू करने के लिए कॉस्मेटोलॉजी में सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है। इस कोर्स को आप घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते हैं। यह एक साल तक चल सकता है।
  • एंटरटेनमेंट या फैशन इंडस्ट्री में काम करने के लिए बैचलर डिग्री होना जरूरी है। मनोरंजन या फैशन उद्योग में मेकअप आर्टिस्ट के रूप में करियर शुरू करने से पहले कंपनी की मूल बातों को जरूर समझे। 
  • सीखने के लिए विभिन्न ऑनलाइन कोर्स हैं जैसे कि नेल टेक्नीशियन कोर्स या कॉस्मेटोलॉजी प्रशिक्षकों के लिए कोर्स, इसके आलावा मेकअप आर्टिस्ट के रूप में भी एक सफल करियर बनाने के लिए अन्य डिग्री के रूप में इन्हे सीखा जा सकता है।
  • वही उम्मीदवार को कक्षा या कार्यस्थल में व्यापार के गुण सीखने के लिए एक-हज़ार घंटे के अध्ययन की आवश्यकता होती है।

मेकअप आर्टिस्ट बनने में कितना खर्चा आता है ?

  • मेकअप कोर्स का खर्चा निर्भर करता है की व्यक्ति कितने बड़े व नामी इंस्टीट्यूट से इसको सिख रहा है। वही इसका खर्चा और आर्टिस्‍ट सार्टिफिकेट कोर्स फीस भारत में समान्‍यत: 30 से 40 हजार रूपये तक होती है, वहीं मेकअप डिप्लोमा कोर्स की फीस 40 से 60 हजार एक साल की हो सकती है।

मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए बेहतर इंस्टीट्यूट !

  • अगर आप भी एक बेहतर मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते है तो इसके लिए आपको “वीजेएस वोकेशनल कोर्स” से वाजिब दाम पर ब्यूटीशियन कोर्स को जरूर सीखना चाहिए, क्युकि आज के समय की बात करें या आने वाले समय की हर समय ये कोर्स आपकी काफी मदद करेगा, आपके गुण व आपकी आमदनी को निखारने में। 

निष्कर्ष :

उम्मीद करते है की आपको पता चल गया होगा की कैसे आप एक बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है, वो भी एक या डेढ़ सालों की कठोर मेहनत से।

प्रोफेशनल स्किन केयर कोर्स का चयन करके आप कैसे बन सकती है आत्म निर्भर ?
Hindi
  • September 18, 2023

  • 1 Views

प्रोफेशनल स्किन केयर कोर्स का चयन करके आप कैसे बन सकती है आत्म निर्भर ?

प्रोफेशनल स्किन केयर कोर्स जिसको लेकर खास कर महिलाएं काफी उत्साहित होती है, की उन्हें स्किन की देखभाल के साथ उनके करियर को भी काफी मुनाफा हो सकता है। वहीं…

What Are the Types of Hair Stylist Courses? Eligibility, Course Durability, Fees
Beautician Course
  • September 4, 2023

  • 10 Views

What Are the Types of Hair Stylist Courses? Eligibility, Course Durability, Fees

If you want to learn hair styling by joining any institute, you should know all about the courses, such as what type of course and time durability. Hair styling course,…

Looking For a Career in Makeup Artistry? Join The Best Course For Your Future.
Makeup
  • August 25, 2023

  • 15 Views

Looking For a Career in Makeup Artistry? Join The Best Course For Your Future.

Makeup Artistry is one of the flourishing careers in recent times. Many people are creating big careers out of this profession. If you are aspiring to be a makeup artist,…

Contact Us