Categories
PRP therapy

मिस प्यारी ने दी पीआरपी ट्रीटमेंट के बारे में संपूर्ण जानकारी

वीजेएस वोकेशनल कोर्सेज के स्किन एंड हेयर की कोर्स इंस्ट्रक्टर मिस प्यारी ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में यह बताया कि उनके संस्था में कई तरह के ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़ी कोर्स की ट्रेनिंग दी जाती है जिनमे से एक है कोर्स कंटेंट इन पीआरपी थेरेपी | आइये जानते है क्या है पीआरपी ट्रीटमेंट और इस उपचार से कौन-कौन से फायदे प्राप्त हो सकते है :-  

 

पीआरपी ट्रीटमेंट क्या है ? 

 

आज के समय में दुनिया भर में लोग बाल झड़ने की समस्या से पीड़ित है, जिसके इलाज के लिए लोग कई तरह के घरेलु उपचार, एलॉपथी दवाइयां और हेयर प्रोडक्ट्स को अपनाते है, जो हेयर लोस्स की समस्या को कम करने के बजाये उसे और बढ़ावा देता है | हलाकि केवल महिलाएं ही नहीं पुरुष भी इस समस्या से काफी परेशान रहते है | लेकिन घबराएं नहीं इन हेयर लोस्स की समस्या का आसानी से समाधान किया जा सकता है | हेयर लोस्स की ट्रीटमेंट सबसे अधिक प्रयोग किया जाना वाला उपचार है पीआरपी ट्रीटमनेंट | 

 

पीआरपी यानी प्लेटलेट रिच प्लाज्मा एक प्रकार का ऐसा सीरम होता है जिसे सीधे इंजेक्शन के माध्यम से व्यक्ति के सिर के स्कैल्प में प्रोत्साहित किया जाता है | इस ट्रीटमेंट की प्रक्रिया के दौरान सबसे पहले मरीज़ के शरीर से ही 10 से 15 ml तक खून को निकला जाता है, फिर इस खून को एक सेंट्रीफ्यूज मशीन में तब तक के लिए रखा जाता है जब तक इस खून में से प्लाज्मा अलग होकर मशीन के ऊपर न जमा हो जाये और साथ खून की लाल कोशिकाएं निचे न जमा हो जाये | 

 

इसके बाद प्लेटलेट्स की मदद से इसमें से कंसंट्रेट की सतह को अलग से निकाल दिया जाता है, यह ग्रोथ फैक्टर और प्रोटीन से भरपूर होते है, जो कोशिकाओं को पुनर्जीवित करने का कार्य करती है | इस सीरम को इंजेक्शन के माध्यम में सीधा सिर के स्कैल्प पर प्रोत्साहित कर दिया जाता है | इस ट्रीटमेंट के कुछ ही हफ़्तों बाद हेयर लोस्स की समस्या कम होनी शुरू हो जाती है | 

 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप वीजेएस वोकेशनल कोर्सेज की यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर इस संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है | 

 

यदि आप भी ब्यूटी इंडस्ट्री में महारत हासिल करना चाहते है तो इसमें वीजेएस वोकेशनल कोर्सेज आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है | इस संस्था में हर तरह ब्यूटी कोर्स की ट्रेनिंग दी जाती है, जो आपको सही मार्गदर्शन प्रदान कर सकते है   | इसलिए आप ही वीजेएस वोकेशनल कोर्सेज नामक वेबसाइट पर जाएँ और दाखिला लेकर इस संस्था से जुड़े, ताकि आप अपने बूटिशन में महारथ हासिल करने के सपने को पूरा कर सके | आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से सीधा संपर्क भी कर सकते है |  

A Quick Guide To Starting Your YouTube Channel as a Makeup Artist
Makeup
  • September 12, 2024

  • 2 Views

A Quick Guide To Starting Your YouTube Channel as a Makeup Artist

Over the past few years, a massive shift can be seen in the makeup industry. This has been possible due to the introduction of social media platforms like YouTube. It…

मिस प्यारी ने बताया वीजेएस वोकेशनल संस्थान में देता है हेयर स्टाइलिंग कोर्स में बेसिक से एडवांस लेवल तक की ट्रेनिंग
Hindi
  • September 7, 2024

  • 11 Views

मिस प्यारी ने बताया वीजेएस वोकेशनल संस्थान में देता है हेयर स्टाइलिंग कोर्स में बेसिक से एडवांस लेवल तक की ट्रेनिंग

वीजेएस वोकेशनल कोर्स की हेयर कोर्स इंस्ट्रक्टर मिस प्यारी ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से यह बताया कि उनके संस्थान में बेसिक से एडवांस स्तर…

सनस्क्रीन क्रीम क्या होता है और जाने सनस्क्रीन क्रीम का इस्तेमाल करना क्यों है इतना ज़रूरी ?
Skin care
  • August 29, 2024

  • 34 Views

सनस्क्रीन क्रीम क्या होता है और जाने सनस्क्रीन क्रीम का इस्तेमाल करना क्यों है इतना ज़रूरी ?

वीजेएस वोकेशनल कोर्स के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से हेड ट्रेनर दीपाली महाजन ने यह बताया कि जैसे त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए मॉइस्चर क्रीम…

Contact Us