वीजेएस वोकेशनल कोर्स की हेड ट्रेनर दीपाली महाजन ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में स्किन क्लींजिंग ट्रीटमेंट की प्रक्रिया को करते हुए यह बताया कि मास्टर स्किन क्लींजिंग ट्रीटमेंट चेहरे की त्वचा में मौजूद गन्दगी को साफ़ करने के लिए किया जाता है | पूरे दिन प्रदूषण के कारण चेहरे की त्वचा में पड़ने वाले बैक्टीरिया, गंदगी और पुराणी मृत के कारण इसमें गन्दगी और मैल की मोटी सी परत बन जाती है, जिस कारण त्वचा की कोशिकाएं ढकी ही रह जाती है और अन्य उत्पादों को त्वचा में ठीक से प्रवेश करने में काफी मुश्किलें आती है |
इसलिए हर व्यक्ति को स्किन क्लींजिंग ट्रीटमेंट का करवाना बेहद ज़रूरी होता है, जिसकी मदद से आप अपने चेहरे की त्वचा को हाइड्रेट और साफ़ रख सकते है | अब अगर बात करें की मास्टर स्किन क्लींजिंग ट्रीटमेंट में कौन-कौन सी प्रक्रिया शामिल होती है तो सबसे पहले क्लाइंट के चेहरे की त्वचा को साफ़ पानी और साफ़ फेस-पंच से धीरे-धीरे साफ़ किया जाता है, फिर क्लाइंट के स्किन टोन के हिसाब से क्लींजिंग क्रीम का उपयोग कर चेहरे का अच्छे से मसाज किया जाता है | 4 से 5 मिनट तक मसाज करने के बाद चेहरे को फिर वही प्रक्रिया से चेहरे को साफकर दिया जाता है |
यदि आप भी मास्टर स्किन क्लींजिंग ट्रीटमेंट कोर्स में ट्रेनिंग लेना चाहते है तो वीजेएस वोकेशनल कोर्स से बेहतर विकल्प और कोई भी नहीं है | इस संस्था में आपको मास्टर स्किन क्लींजिंग ट्रीटमेंट कोर्स से जुड़ी बेसिक से एडवांस तक के सभी प्रक्रिया के साथ-साथ इस प्रक्रिया में उपयोग होने वाले प्रोडक्ट्स के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाती है | इसलिए आज ही वीजेएस वोकेशनल कोर्स में दाखिल ले और इस संस्था के साथ जुड़कर अपने ब्यूटीशियन में महारत हासिल करने की यात्रा की शुरुआत करें |
इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप वीजेएस वोकेशनल कोर्स नामक वेबसाइट पर जाएं और दिए गए नंबरों से सीधा संपर्क करें | इसके अलावा आप वीजेएस वोकेशनल कोर्स नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी |