Categories
Hindi Mehndi Course

आई मेकअप क्या होती है और इस मेकअप में कौन-कौन सी प्रक्रियाएं शामिल होती है ?

वीजेएस वोकेशनल कोर्स की हेड ट्रेनर मिस दीपाली महाजन ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में यह बताया कि उनके इंस्टीट्यूट में आए सभी स्टूडेंट्स का यही सवाल होता है कि आई मेकअप क्या है और इसमें कौन-कौन सी प्रक्रियाएं शामिल होती है | आइये जानते है क्या होती है आई मेकअप :- 

 

आई मेकअप एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमे मेकअप के माध्यम से आंखों में कलाकृतियां की जाती है, जो आमतौर पर आंखों के पलकों के क्षेत्र में किया जाता है या फिर आंख के क्षेत्र में किया जाता है या फिर आई ब्रोव्स के पास किया जाता है | यह प्रक्रिया इसलिए किया जाता है ताकि आपकी आंखें और आई ब्रोव्स को निखारा जा सके | 

 

अब अगर बात करें की कौन-कौन प्रक्रियाएं आई मेकअप में शामिल होती है तो जब भी आई मेकअप की प्रक्रिया की जाती है तो इससे जुड़ी ऐसी कई बातें होती है, जिसको याद रखने के साथ-साथ उस बात का ध्यान रखना भी बेहद ज़रूरी होता है, जैसे की आई मेकअप के माध्यम से आंखों को सही आकार देना | हर व्यक्ति के आंखों के आकार विभिन्न प्रकार के होते है, जैसे की पहले आकार में आता है आलमंड या फिर बादामी के आकार की आई शेप | 

 

इस आकार में व्यक्ति की आंखों का शेप बादाम की तरह होता है और इन आंखों का  आकार में काफी विशाल होती है, जब भी इन आंखों में आई मेकअप किया जाता है, तब यह आंखें उभर कर सामने आती है | ऐसे और भी आई मेकअप से जुड़ी कई तरह की प्रक्रिया के बारे में इस वीडियो में बताया गया है | 

 

यदि आप भी ब्यूटीशियन में महारत हासिल करना चाहते है इसमें वीजेएस वोकेशनल कोर्स आपकी मदद कर सकता है | इस संस्था में हर तरह के ब्यूटीशियन कोर्स में ट्रेनिंग दी जाती है, जैसे की मास्टर ट्रेनिंग इन केमिकल पीलिंग, कंटेंट पीआरपी थेरेपी कोर्स, मास्टर ट्रेनिंग इन लेज़र हेयर रिमूवल, मास्टर ट्रेनिंग इन बोटॉक्स, डिप्लोमा इन कोस्मेटोलॉजी, सर्टिफिकेशन इन मेकअप ब्राइडल एंड कम्प्रेहैन्सिव, सर्टिफिकेशन इन स्किन केयर, सर्टीफिकेटिन इन हेयर डिजाइनिंग, सर्टीफिकेटर इन कोस्मेटोलॉजी आदि शामिल है | इसलिए आज ही वीजेएस वोकेशनल कोर्स में अपने आप को एनरोल करे और इस संस्था से जुड़ें | 

 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप वीजेएस वोकेशनल कोर्स नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है | यहाँ आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो मिल जाएगी |    

मिस भारती ने बताया कि कैसे उन्होंने पाया एडवांस डिप्लोमा इन कोस्मेटोलॉजी में सफ़लतपूवर्क प्रमाण पत्र
Cosmetology Courses
  • October 23, 2024

  • 85 Views

मिस भारती ने बताया कि कैसे उन्होंने पाया एडवांस डिप्लोमा इन कोस्मेटोलॉजी में सफ़लतपूवर्क प्रमाण पत्र

वीजेएस वोकेशनल कोर्स के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से मिस भारती ने यह बताया कि उन्होंने एडवांस डिप्लोमा इन कोस्मेटोलॉजी में सफ़लतपूवर्क प्रमाण पत्र वीजेएस वोकेशनल…

Steps You Should Follow While Choosing The Right Foundation Shade
Makeup
  • October 19, 2024

  • 24 Views

Steps You Should Follow While Choosing The Right Foundation Shade

Finding the right shade of foundation is necessary for a flawless look. The right foundation is no less than a friend to your skin. Before finding the right one, it…

मिस प्यारी ने दी पीआरपी ट्रीटमेंट के बारे में संपूर्ण जानकारी
PRP therapy
  • October 15, 2024

  • 89 Views

मिस प्यारी ने दी पीआरपी ट्रीटमेंट के बारे में संपूर्ण जानकारी

वीजेएस वोकेशनल कोर्सेज के स्किन एंड हेयर की कोर्स इंस्ट्रक्टर मिस प्यारी ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में यह बताया कि उनके संस्था में कई तरह के…

Contact Us