स्किन कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसके करने के बाद ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने की अच्छी सम्भावना होती है | स्किन से जुड़े किसी भी प्रोफेशन में काम करने से पहले स्किन कोर्स का करना बेहद ज़रूरी होता है, क्योंकि इसके बिना स्किन स्पेशलिस्ट करियर बनाना असंभव है | स्किन स्पेशलिस्ट बनने के लिए आपको ब्यूटी थेरेपिस्ट, कॉस्मेटोलॉजिस्ट, स्पा एंड मसाज थेरेपिस्ट जैसे स्किन कोर्स का करना पड़ता है |
स्किन कोर्स करने के लिए शैक्षिक योग्यता की बात करे तो आप 12वीं करने के बाद ही किसी भी स्किन कोर्स में अपना दाखिला ले सकते है | लेकिन इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि किसी भी प्रोफेशन में सफलता हासिल करने के लिए स्मार्ट वर्क और हार्ड वर्क दोनों की आवश्यकता होती है और शॉर्टकट से कभी भी सफलता नहीं मिल सकती |
अब बात करें स्किन कोर्स की तो यह बहुत प्रकार के होते है और आजकल तो स्किन कोर्सेज में भी कई विविधता देखने को मिल रही है, क्योंकि अलग-अलग ब्यूटी संस्थानों में कई प्रकार के स्किन कोर्स कराये जाते है | लेकिन यह अब आप ही बता सकते है की आप कौन-सा कोर्स करना चाहते हो क्योंकि यह आपके समय,बजट और आपकी पसंद पर ही निर्भर करता है |
यदि आप ब्यूटी इंडस्ट्री में स्किन कोर्स करके स्किन स्पेशलिस्ट के तौर पर करियर बनाना चाहते हो तो आप वीजेएस वोकेशनल कोर्स के स्किन कोर्स में अपना दाखिला करवा सकते हो | इस संस्था में आपको डिप्लोमा इन कोस्मेटोलॉजी, सर्टिफिकेशन इन मेकअप, सर्टिफिकेशन इन स्किन केयर, मास्टर ट्रेनिंग इन बोटॉक्स, मास्टर ट्रेनिंग इन लेज़र हेयर रिमूवल, कोर्स कंटेंट पीआरपी थेरेपी, मास्टर ट्रेनिंग इन केमिकल पीलिंग आदि स्किन कोर्स करवाए जाते है, जिसमे बेसिक से एडवांस तक स्किन कोर्स से लेकर हाईड्रा फेसिअल, स्पा थेरपी और बीबी ग्लो ट्रीटमेंट जैसे टॉपिक्स को भी करवाए जाते है | अगर आप ब्यूटी प्रोफेशन की शुरुआत करना चाहते तो सबसे पहले आप बेसिन स्किन कोर्स से शुरू करे, उसके बाद ही आप एडवांस कोर्स पर जाये | स्टेप बाय स्टेप स्किन कोर्स करने से ही आपको ब्यूटी प्रोफेशन में सफलता प्राप्त कर सकते है |
यदि इस कोर्स से जुड़ी कोई भी जानकारी लेना चाहते हो या फिर अपना दाखिला करवाना चाहते हो तो आप वीजेएस वोकेशनल कोर्स नामक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है और वेबसाइट पर दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते है |