परमानेंट मेकअप सौंदर्य एक ऐसा उद्योग शाखा है, जो आपके लिए अनगिनत संभावनाओं को खोल सकती है | एक परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आपको लाइसेंस प्राप्त स्कूल से इस कोर्स को पूरा करना होगा और इसके करने के बाद यहां से एक प्रमाण पत्र करना होगा | जिसमे वीजेएस वोकेशनल कोर्स संस्थान पूरी तरह इस मामले में आपकी मदद कर सकती है | इस उपलब्धि में सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत तरह के योजनाएं और तैयारियां शामिल होती है |
वीजेएस वोकेशनल कोर्स ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से यह बताया की इस बात से कोई फरक नहीं पड़ता की आप किस नौकरी क्षेत्र में काम कर रहे हो, आप आसानी से परमानेंट मेकअप विल्कल्प पर स्विच कर सकते है | अगर पहले से ही ब्यूटी और मेकअप क्षेत्र में काम रहे है तो एक परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए यह तीन प्रमुख चीज़ों का होना बेहद आवश्यक होता है जैसे की :-
- एक लाइसेंस स्कूल द्वारा परमानेंट मेकअप कोर्स से प्रमाण पत्र प्राप्त करना
- स्वास्थ्य और सुरक्षा को निगरानी में रखकर प्रशिक्षण
- एक राज्य के द्वारा जारी किया गया लाइसेंस
इन सभी दस्तावेज को प्राप्त करने की यह एक प्रक्रिया है जिसमे काफी समय और प्रयास लग सकता है | आइये जानते है इस कोर्स के दौरान आपको क्या-के सिखाया जाएगा:-
इस कोर्स के दौरान आप सबसे पहले आपको सुरक्षा, स्वच्छता और ग्राहक के बारे मूलभूत बातें करना सीखेंगे | ट्रेनिंग के समय कई तरह के मेकअप उपकरणों से अवगत कराया जायेगा, जिसमे टैटू मशीन, रोटरी पेन मशीन, नॉन-मैकेनिकल हैंड मेथड आदि उपकरण भी शामिल होंगे | इसके अलावा :-
- आइब्रो मैपिंग टूल एंड पैटर्न
- माइक्रो ब्लाडिंग जिसमे आपको अलग-अलग तरह के पैटर्न और स्पिन्स, डू & डोनट्स, आफ्टर केयर, कॉन्ट्रा इंडिकेशन, लाटेकस प्रैक्टिस करवाई जाएगी |
- माइक्रो पिगमेंटेशन, जिसमे आपको कलर व्हील, डू & डोनट्स, आफ्टर केयर, कॉन्ट्रा इंडिकेशन, ओंब्रे ब्रोव्स, पाउडर ब्रोव्स, कॉम्बिनेशंस ब्रोव्स, लिप न्यूट्रीलिज़ेशन, लिप टिंट, लाटेकस प्रैक्टिस शामिल है |
- बीबी ग्लो, जिसमे आपको नैनो नीडिंग के फायदे, डू & डोनट्स, आफ्टर केयर, कॉन्ट्रा इंडिकेशन, फिट्ज़ पैतृक और कम्पलीट प्रोसीजर हैंड-ऑन प्रैक्टिस शामिल है |
- एडिशनल प्रैक्टिस जैसे की ब्यूटी स्पॉट, स्कैल्प पिग्मेंट , स्ट्रेच मार्क्स कामोफ्लाज और लैश लिफ्ट |
- बिज़नेस प्लान जिसमे क्लिंट कंसल्टेशन, प्रमोशन स्ट्रैटर्जीएस और प्राइस शीट शामिल है |
- प्रोडक्ट नॉलेज एंड अवेलेबिलिटी करवाई जाएगी |
यदि आप इस समस्या कोर्स संबंधित कोई भी जानकारी लेना चाहते हो तो इसके लिए आप वीजेएस वोकेशनल कोर्स से परामर्श कर सकते है | यह संस्था ब्यूटी से जुड़ी सभी कोर्सेज में एक्सपर्ट्स है |