वीजेएस वोकेशनल कोर्स के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से हेड ट्रेनर दीपाली महाजन ने यह बताया कि जैसे त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए मॉइस्चर क्रीम का उपयोग करना बेहद महत्वपूर्ण होता है उसी प्रकार से सनस्क्रीन क्रीम का उपयोग भी त्वचा के लिए बहुत ज़रूरी होता है | अब अगर बात करें की सनस्क्रीन क्रीम क्या होता है तो सनस्क्रीन क्रीम स्किन से जुड़ा एक ऐसा प्रोडक्ट्स है जिसका उपयोग मॉइस्चर क्रीम को लगाने के बाद किया जाता है | धुप से त्वचा की रक्षा करने में सनस्क्रीन अपनी एहम भूमिका को निभाता है |
जब भी एक व्यक्ति सनस्क्रीन का उपयोग करता है, तो यह उस व्यक्ति की त्वचा को वास्तव में युवी रेज़ जैसे हानिकारक रेज़ से बचाता है | अब अगर बात करने की युवी रेज़ क्या होता है तो यह सूरज से निकलने वाली ऐसी किरणे होती है, जो त्वचा की परत में कई तरह के समस्याओं को उत्पन्न कर सकती है, जैसे की पिगमेंटेशन, मुहांसे और भी ऐसी ही त्वचा से जुडी समस्या उत्पन्न हो सकती है | इसलिए हर व्यक्ति को धुप से निकलने से पहले अपनी त्वचा में सनस्क्रीन क्रीम का उपयोग ज़रूर करना चाहिए |
इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप वीजेएस वोकेशनल कोर्स नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है |
यदि आप में से कोई भी व्यक्ति ब्यूटी इंडस्ट्री में महारत हासिल करना चाहते है तो इसमें वीजेएस वोकेशनल कोर्स आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकता है | इस संस्था में ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़ी हर तरह के कोर्स की ट्रेनिंग दी जाती है और इसके साथ ही ट्रेनिंग के दौरान उपयोग होने वाले हर प्रोडक्ट की संपूर्ण जानकारी भी प्रदान की जाती है | इसलिए आज ही वीजेएस वोकेशनल कोर्स की वेबसाइट पर जाएँ और दाखिला लेकर ब्यूटी इंडस्ट्री में महारत हासिल करने की यात्रा की शुरुआत करें | आप चाहे तो वेबसाइट में मौजूद नंबरों से भी संपर्क कर सकते है |