Categories
Hindi Makeup

गर्मियों में नहीं होगा मेकअप खराब, बस कुछ खास बातों का रखें ध्यान !

अक्सर बहुत-सी महिलाएं ऐसी होती है जिनको मेकअप करना बहुत अच्छा लगता है, या बहुत को मेकअप करने की जरूरत पड़ती हो पर अक्सर बढ़ती गर्मी के कारण उन्हें अपने इस पसंद को मारना पड़ता है क्युकि उन्हें इस बात का डर रहता है की कही ज्यादा गर्मी और पसीने के कारण उनका मेकअप ख़राब न हो जाए और ख़राब मेकअप की वजह से उनकी बेइज्जती काफी हो सकती है। 

पर आपको हम बता दे कि अब आप गर्मी में भी बेफिक्र हो कर मेकअप कर सकती है जिससे आपका मेकअप फैले गा नहीं। इसलिए आज के लेख में हम इसी के बारे में आपको बताने जा रहे है की फैलते मेकअप को कैसे बचाया जा सकता है, तो जानते है उन तरीको के बारे में जो हमारी खूबसूतरी में और चार चाँद लगाएगी ;

गर्मियों में कौन-सा मेकअप सबसे अच्छा माना जाता है ?

गर्मियों में हम कुछ बेहतरीन मेकअप को निम्न प्रस्तुत कर रहें है ; 

  • गर्मियों में सनस्क्रीन जरूर अप्लाई करें। 
  • गर्मियों में भी मॉइश्चराइजर लगाएं। 
  • कम कंसीलर का प्रयोग करें। 
  • गर्मियों में oil-free फाउंडेशन लगाएं और ज्यादा हैवी फाउंडेशन लगाने से बचें।
  • आयली स्किन से बचाव के लिए गर्मियों में कंपैक्ट लगाएं। 
  • गर्मियों में वाटरप्रूफ आई लाइनर और मस्कारा लगाएं। 
  • अगर आप प्राइमर होठों पर लगाने के बाद लिपिस्टिक अप्लाई करते हैं तो आपकी लिपिस्टिक काफी ज्यादा लाइट और अट्रैक्टिव लगती है। इसलिए गर्मियों में ऐसे लगाएं लिपिस्टिक। 

इसके अलावा अगर आप ये सोच रहें है कि इन मेकअप को लगाना कैसे है तो इसके लिए आप विजाग में ब्यूटीशियन कोर्स को करें।

गर्मियों में मेकअप को ख़राब होने से बचाने के तरीके क्या है ?

इसके कुछ तरीकों को हम निम्न में प्रस्तुत कर रहें है ;

  • अगर आप चाहती है की आपका मेकअप गर्मियों या सर्दियों दोनों में ख़राब न हो तो इसके लिए सबसे पहले चेहरे पर मॉइश्चराइजर (Moisturiser) का चयन करें। 
  • तेज धूप से स्किन को बचाने के लिए सनस्क्रीन जरूर से लगाएं। 
  • मॉइश्चराइजर को लगाने के बाद मेकअप को लंबे समय तक टिकाने के लिए प्राइमर जरूर लगाएं। 
  • गर्मियों में चेहरे को चमक देने के लिए और सूरज की रोशनी से खुद का बचाव करने के लिए ब्रॉन्जर का चयन करें।  
  • गर्मियों में आपका मेकअप ख़राब न हो तो इसके लिए कम मेकअप प्रोडक्ट्स का प्रयोग करें। 
  • हर महिलाओं को ग्लोइंग मेकअप ज्यादा पसंद होता है जिसके चलते वो ज्यादा शिमर का प्रयोग करती है जो कि बाद में चेहरे को नुकसान भी पहुंचा सकता है। इसलिए शिमर का प्रयोग न करें। इसके अलावा इन सब को लगाने के तरीके के बारे में अच्छे से जानना चाहते है तो इसके लिए विजाग में मेकअप कोर्स का चयन करें।

सुझाव :

सुन्दर दिखना आज के समय में कौन नहीं चाहता है पर बढ़ती महंगाई के चलते कही न कही महिलाएं अपने शोक को मार देती है। पर अगर आप मेकअप कोर्स को सीख ले तो जो पैंसे आपने पार्लर में देना है उसको आप एक बार ही किसी अच्छे पार्लर में दे और सीखने के बाद आप आगे चल के काफी मुनाफा भी कमा सकती है। तो वही अगर आप ये कोर्स सीखना चाहते है तो इसके लिए आप वीजेएस वोकेशनल कोर्स से पार्लर कोर्स को आसानी से सीख सकते है वो भी किफायती दाम में। 

निष्कर्ष :

उम्मीद करते है कि आपको पता चल गया होगा की कैसे आपने गर्मियों के मौसन में अपने मेकअप को ख़राब होने से बचाना है।

Different Types Of Thermal Styling
Hair Styling
  • May 6, 2024

  • 16 Views

Different Types Of Thermal Styling

People love to style their hair, especially girls. There are several ways you can style your hair, and this video explains them. It focuses on thermal styling and its different…

पूरे चेहरे का मेकअप आंखों के मेकअप की परफेक्शन पर निर्भर करता है, क्या यह बात सच है ?
Makeup
  • May 4, 2024

  • 16 Views

पूरे चेहरे का मेकअप आंखों के मेकअप की परफेक्शन पर निर्भर करता है, क्या यह बात सच है ?

आंखों का मेकअप आपकी आंखों को अलग दिखाने और आपके पूरे लुक को निखारने का एक शानदार तरीका है। चाहे आप प्राकृतिक लुक के लिए जा रहे हों या नाटकीय…

फेशियल कोर्स क्या है और इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी क्या है ?
Beautician Course
  • April 30, 2024

  • 185 Views

फेशियल कोर्स क्या है और इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी क्या है ?

आज के समय की बात करें तो सुन्दर दिखना हर एक की चाहत होती है, और इस चाहत को कुछ लोगों के द्वारा पूरा भी किया जाता है। पर सुन्दर…

Contact Us