Categories
Makeup

अब बारिश में मेकअप को ख़राब होने से बचाने के लिए मिला बेहतरीन उपाय !

मेकअप जिसे महिलाओं द्वारा काफी पसंद किया जाता है, लेकिन जैसे की मानसून का मौसम शुरू हो चूका है जिसके चलते महिलाओं को अपने मेकअप को लेकर काफी चिंता भी होती है की कही उनके द्वारा किया गया मेकअप बारिश या मासून का मौसम ख़राब न कर दे। वही आज के आर्टिकल में बात करेंगे की कैसे महिलाएं इस मौसम में भी अपने मेकअप को ठीक रख सकती है, वो भी कुछ अच्छे मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके, तो शुरुआत करते है आर्टिकल की ;

क्या बारिश महिलाओं के मेकअप में बाधा बनी हुई है ?

  • हर महिलाएं व लड़कियां बारिश के मौसम में परेशान रहती है की उन्हें किस तरह का मेकअप करना चाहिए जिससे उनका मेकअप लंबे समय तक टिक्का रहें। तो वही कुछ ब्यूटी एक्सपर्ट्स का कहना है की इस मौसम में मेकअप से दूरी बनाकर रखना चाहिए, क्युकी चिपचिपे मौसम की वजह से चेहरे पर दाग भी लग सकते है। जिससे बारिश में आपके मेकअप के साथ आपका चेहरा भी ख़राब हो सकता है। 
  • इसके अलावा बारिश के मौसम में भी महिलाएं मेकअप कर सकती है, पर इस बात का ध्यान रखें की आपको वाटरप्रूफ मेकअप का ही इस्तेमाल करना है। 

यदि आप मेकअप करने या करवाने की शौकीन है तो इसके लिए आप विज़ाग में ब्यूटीशियन कोर्स का चयन भी कर सकती है।

बारिश में महिलाएं अपने मेकअप को किस तरह से बचा सकती है ?

  • महिलाएं अगर बारिश के मौसम में मेकअप का इस्तेमाल करना चाहती है, तो इसके लिए उनको वाटरप्रूफ मेकअप का चयन करना चाहिए। वही आपको बता दे की ये मेकअप महंगा जरूर होगा लेकिन ये आपके चेहरे में रंगत लाने का बेहतरीन उपाय है।  
  • बारिश के मौसम में अच्छा लुक देने के लिए आप पूरे चेहरे और पलकों पर प्राइमर लगाएं, और अपना फाउंडेशन सेट करने और आंखों का मेकअप बरकरार रखने के लिए पाउडर का उपयोग करें।
  • आईज मेकअप के लिए भी आपको वाटरप्रूफ प्रोडक्ट का चुनाव करना चाहिए। 
  • बारिश को देखते हुए मेकअप के साथ अपने बालों की हेयरस्टाइल का भी चयन करें। 
  • बारिश के मौसम में आपको लूज़ पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए, क्युकी ऐसा करने से बारिश के दौरान आपका चेहरा चीप-चीप से भी बच सकता है और आपके चेहरे पर पसीना भी बहुत नहीं आता। 
  • ग्लिटर आईशैडो को बारिश के मौसम में आपको लगाने से बचना चाहिए क्युकि इस आईशैडो पर अगर एक भी पानी की बूंद गिर गई तो आपको काफी परेशानी हो सकती है, वही अगर बारिश की वजह से ये बह कर आपके आंखों में गिर गया तो आंखें प्रभावित हो सकती है।

अगर आप विज़ाग से मेकअप का कोर्स सीखना चाहते है, तो इसके लिए आपको यहाँ का मेकअप कोर्स का खर्चा जानना बहुत जरूरी है।

मेकअप कोर्स सीखने के लिए बेस्ट सेंटर व इंस्टीट्यूट !

  • अगर आप चाहते है की हर मौसम के हिसाब से हर तरह का मेकअप आप कर सके, खुद का भी और दुसरो का भी तो इसके लिए आप वी जे एस वोकेशनल कोर्स से ब्यूटीशियन कोर्स का चयन जरूर से करें। वही आपको बता दे की यहाँ पर अनुभवी ब्यूटीशियन के द्वारा आपको सीखाया जाता है साथ ही साथ आपको हर मौसम व हर इवेंट में किस तरह का मेकअप करना चाहिए इसके बारे में भी बताया जाता है। 

निष्कर्ष :

  • मेकअप की शौकीन आज के समय में आधे से ज्यादा महिलाएं है। वही मेकअप से जहा महिलाओं की सुंदरता में निखार आता है, वही गलत मेकअप करने से उनकी सुंदरता ख़राब भी हो सकती है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें की आपको किस मौसम के हिसाब से कैसा मेकअप करना चाहिए और अगर आपको नहीं पता है तो आप अनुभवी ब्यूटीशियन से इसके बारे में जानकारी ले सकते है।
Steps You Should Follow While Choosing The Right Foundation Shade
Makeup
  • October 19, 2024

  • 11 Views

Steps You Should Follow While Choosing The Right Foundation Shade

Finding the right shade of foundation is necessary for a flawless look. The right foundation is no less than a friend to your skin. Before finding the right one, it…

Beauty Products That Celebrities Absolutely Love
Bridal MakeupMakeup
  • October 8, 2024

  • 25 Views

Beauty Products That Celebrities Absolutely Love

Celebrities may have limitless access to the latest and high-end beauty products, but it does not mean that they do not love a good deal. They can get their hands…

List some Bridal makeup options that could be Easily Applied at Home
Beautician CourseBridal Makeup
  • October 3, 2024

  • 74 Views

List some Bridal makeup options that could be Easily Applied at Home

Makeup is a form of artistry for women that enhances their natural features. Some brides on their weddings prefer to have subtle makeup, and others who want to showcase their…

Contact Us