Categories
Makeup

अब बारिश में मेकअप को ख़राब होने से बचाने के लिए मिला बेहतरीन उपाय !

मेकअप जिसे महिलाओं द्वारा काफी पसंद किया जाता है, लेकिन जैसे की मानसून का मौसम शुरू हो चूका है जिसके चलते महिलाओं को अपने मेकअप को लेकर काफी चिंता भी होती है की कही उनके द्वारा किया गया मेकअप बारिश या मासून का मौसम ख़राब न कर दे। वही आज के आर्टिकल में बात करेंगे की कैसे महिलाएं इस मौसम में भी अपने मेकअप को ठीक रख सकती है, वो भी कुछ अच्छे मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके, तो शुरुआत करते है आर्टिकल की ;

क्या बारिश महिलाओं के मेकअप में बाधा बनी हुई है ?

  • हर महिलाएं व लड़कियां बारिश के मौसम में परेशान रहती है की उन्हें किस तरह का मेकअप करना चाहिए जिससे उनका मेकअप लंबे समय तक टिक्का रहें। तो वही कुछ ब्यूटी एक्सपर्ट्स का कहना है की इस मौसम में मेकअप से दूरी बनाकर रखना चाहिए, क्युकी चिपचिपे मौसम की वजह से चेहरे पर दाग भी लग सकते है। जिससे बारिश में आपके मेकअप के साथ आपका चेहरा भी ख़राब हो सकता है। 
  • इसके अलावा बारिश के मौसम में भी महिलाएं मेकअप कर सकती है, पर इस बात का ध्यान रखें की आपको वाटरप्रूफ मेकअप का ही इस्तेमाल करना है। 

यदि आप मेकअप करने या करवाने की शौकीन है तो इसके लिए आप विज़ाग में ब्यूटीशियन कोर्स का चयन भी कर सकती है।

बारिश में महिलाएं अपने मेकअप को किस तरह से बचा सकती है ?

  • महिलाएं अगर बारिश के मौसम में मेकअप का इस्तेमाल करना चाहती है, तो इसके लिए उनको वाटरप्रूफ मेकअप का चयन करना चाहिए। वही आपको बता दे की ये मेकअप महंगा जरूर होगा लेकिन ये आपके चेहरे में रंगत लाने का बेहतरीन उपाय है।  
  • बारिश के मौसम में अच्छा लुक देने के लिए आप पूरे चेहरे और पलकों पर प्राइमर लगाएं, और अपना फाउंडेशन सेट करने और आंखों का मेकअप बरकरार रखने के लिए पाउडर का उपयोग करें।
  • आईज मेकअप के लिए भी आपको वाटरप्रूफ प्रोडक्ट का चुनाव करना चाहिए। 
  • बारिश को देखते हुए मेकअप के साथ अपने बालों की हेयरस्टाइल का भी चयन करें। 
  • बारिश के मौसम में आपको लूज़ पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए, क्युकी ऐसा करने से बारिश के दौरान आपका चेहरा चीप-चीप से भी बच सकता है और आपके चेहरे पर पसीना भी बहुत नहीं आता। 
  • ग्लिटर आईशैडो को बारिश के मौसम में आपको लगाने से बचना चाहिए क्युकि इस आईशैडो पर अगर एक भी पानी की बूंद गिर गई तो आपको काफी परेशानी हो सकती है, वही अगर बारिश की वजह से ये बह कर आपके आंखों में गिर गया तो आंखें प्रभावित हो सकती है।

अगर आप विज़ाग से मेकअप का कोर्स सीखना चाहते है, तो इसके लिए आपको यहाँ का मेकअप कोर्स का खर्चा जानना बहुत जरूरी है।

मेकअप कोर्स सीखने के लिए बेस्ट सेंटर व इंस्टीट्यूट !

  • अगर आप चाहते है की हर मौसम के हिसाब से हर तरह का मेकअप आप कर सके, खुद का भी और दुसरो का भी तो इसके लिए आप वी जे एस वोकेशनल कोर्स से ब्यूटीशियन कोर्स का चयन जरूर से करें। वही आपको बता दे की यहाँ पर अनुभवी ब्यूटीशियन के द्वारा आपको सीखाया जाता है साथ ही साथ आपको हर मौसम व हर इवेंट में किस तरह का मेकअप करना चाहिए इसके बारे में भी बताया जाता है। 

निष्कर्ष :

  • मेकअप की शौकीन आज के समय में आधे से ज्यादा महिलाएं है। वही मेकअप से जहा महिलाओं की सुंदरता में निखार आता है, वही गलत मेकअप करने से उनकी सुंदरता ख़राब भी हो सकती है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें की आपको किस मौसम के हिसाब से कैसा मेकअप करना चाहिए और अगर आपको नहीं पता है तो आप अनुभवी ब्यूटीशियन से इसके बारे में जानकारी ले सकते है।
मिस भारती ने बताया कि कैसे उन्होंने पाया एडवांस डिप्लोमा इन कोस्मेटोलॉजी में सफ़लतपूवर्क प्रमाण पत्र
Cosmetology Courses
  • October 23, 2024

  • 834 Views

मिस भारती ने बताया कि कैसे उन्होंने पाया एडवांस डिप्लोमा इन कोस्मेटोलॉजी में सफ़लतपूवर्क प्रमाण पत्र

वीजेएस वोकेशनल कोर्स के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से मिस भारती ने यह बताया कि उन्होंने एडवांस डिप्लोमा इन कोस्मेटोलॉजी में सफ़लतपूवर्क प्रमाण पत्र वीजेएस वोकेशनल…

Steps You Should Follow While Choosing The Right Foundation Shade
Makeup
  • October 19, 2024

  • 293 Views

Steps You Should Follow While Choosing The Right Foundation Shade

Finding the right shade of foundation is necessary for a flawless look. The right foundation is no less than a friend to your skin. Before finding the right one, it…

मिस प्यारी ने दी पीआरपी ट्रीटमेंट के बारे में संपूर्ण जानकारी
PRP therapy
  • October 15, 2024

  • 370 Views

मिस प्यारी ने दी पीआरपी ट्रीटमेंट के बारे में संपूर्ण जानकारी

वीजेएस वोकेशनल कोर्सेज के स्किन एंड हेयर की कोर्स इंस्ट्रक्टर मिस प्यारी ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में यह बताया कि उनके संस्था में कई तरह के…

Contact Us