वीजेएस वोकेशनल कोर्सेज के स्किन एंड हेयर की कोर्स इंस्ट्रक्टर मिस प्यारी ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में यह बताया कि उनके संस्था में कई तरह के ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़ी कोर्स की ट्रेनिंग दी जाती है जिनमे से एक है कोर्स कंटेंट इन पीआरपी थेरेपी | आइये जानते है क्या है पीआरपी ट्रीटमेंट और इस उपचार से कौन-कौन से फायदे प्राप्त हो सकते है :-
पीआरपी ट्रीटमेंट क्या है ?
आज के समय में दुनिया भर में लोग बाल झड़ने की समस्या से पीड़ित है, जिसके इलाज के लिए लोग कई तरह के घरेलु उपचार, एलॉपथी दवाइयां और हेयर प्रोडक्ट्स को अपनाते है, जो हेयर लोस्स की समस्या को कम करने के बजाये उसे और बढ़ावा देता है | हलाकि केवल महिलाएं ही नहीं पुरुष भी इस समस्या से काफी परेशान रहते है | लेकिन घबराएं नहीं इन हेयर लोस्स की समस्या का आसानी से समाधान किया जा सकता है | हेयर लोस्स की ट्रीटमेंट सबसे अधिक प्रयोग किया जाना वाला उपचार है पीआरपी ट्रीटमनेंट |
पीआरपी यानी प्लेटलेट रिच प्लाज्मा एक प्रकार का ऐसा सीरम होता है जिसे सीधे इंजेक्शन के माध्यम से व्यक्ति के सिर के स्कैल्प में प्रोत्साहित किया जाता है | इस ट्रीटमेंट की प्रक्रिया के दौरान सबसे पहले मरीज़ के शरीर से ही 10 से 15 ml तक खून को निकला जाता है, फिर इस खून को एक सेंट्रीफ्यूज मशीन में तब तक के लिए रखा जाता है जब तक इस खून में से प्लाज्मा अलग होकर मशीन के ऊपर न जमा हो जाये और साथ खून की लाल कोशिकाएं निचे न जमा हो जाये |
इसके बाद प्लेटलेट्स की मदद से इसमें से कंसंट्रेट की सतह को अलग से निकाल दिया जाता है, यह ग्रोथ फैक्टर और प्रोटीन से भरपूर होते है, जो कोशिकाओं को पुनर्जीवित करने का कार्य करती है | इस सीरम को इंजेक्शन के माध्यम में सीधा सिर के स्कैल्प पर प्रोत्साहित कर दिया जाता है | इस ट्रीटमेंट के कुछ ही हफ़्तों बाद हेयर लोस्स की समस्या कम होनी शुरू हो जाती है |
इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप वीजेएस वोकेशनल कोर्सेज की यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर इस संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है |
यदि आप भी ब्यूटी इंडस्ट्री में महारत हासिल करना चाहते है तो इसमें वीजेएस वोकेशनल कोर्सेज आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है | इस संस्था में हर तरह ब्यूटी कोर्स की ट्रेनिंग दी जाती है, जो आपको सही मार्गदर्शन प्रदान कर सकते है | इसलिए आप ही वीजेएस वोकेशनल कोर्सेज नामक वेबसाइट पर जाएँ और दाखिला लेकर इस संस्था से जुड़े, ताकि आप अपने बूटिशन में महारथ हासिल करने के सपने को पूरा कर सके | आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से सीधा संपर्क भी कर सकते है |