वीजेएस वोकेशनल कोर्स संस्थान की हेड ट्रेनर दीपाली महाजन ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट वीडियो में यह बताया कि थर्मल हेयर स्टाइलिंग बालों को स्टाइल करने की एक ऐसी स्टाइलिंग प्रक्रिया है, जिसमें बालों पर सीधा गर्म उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है, जिनमे शामिल है हेयर स्ट्रेटनेर, हेयर कलर, हेयर ड्रायर, फ्लैट आयरन आदि जिसके उपयोग आपके बालों में पैटर्न और संरचना को बदलने के लिए किया जाता है |
आमतौर पर सामान्य हेयर स्टाइलिंग के लिए फ्लैट आयरन और हेयर स्ट्रेटनर का तापमान 90 से 230 डिग्री सेल्सियस तक की सीमा से काम किया जाता है, जबकि कलरिंग आयरन के लिए 120 से 230 डिग्री सेल्सियस तक की सीमा से काम किया जाता है | हेयर ड्रायर का तापमान 25 से 60 डिग्री सेल्सियस की सीमा तक इस्तेमाल किया जाता है |
दीपाली महाजन ने बताया की आज के समय में हेयर स्टाइलिंग में से सबसे लोकप्रिय प्रकारों में से थर्मल हेयर स्टाइलिंग एक है | इस हेयर स्टाइलिंग की प्रक्रिया इतनी आसान, मज़ेदार और सुविधाजनक है, जिससे कोई भी सही उपकरण की सहायता से अपने घर पर ही अपने बालों की हेयर स्टाइलिंग कर सकता है | ज्यादातर महिलाएं थर्मल हेयर स्टाइलिंग का उपयोग अपने बालों की सरंचना को बदलने के लिए किया करते है | थर्मल हेयर स्टाइलिंग से बालों को चार प्रकार की संरचना दी जाती है , जिनमे शामिल है :-
- स्ट्रैट टेक्सचर
- वेवी हेयर
- कर्ली टेक्सचर
- किंकी टेक्सचर
इससे विषय से जुड़ी और जानकारी के लिए आप वीजेएस वोकेशनल कोर्स नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है, इस चैनल में मौजूद एक वीडियो में इस विषय के बारे में विस्तार पूर्वक से बताया गया है | आप चाहे तो वीजेएस वोकेशनल कोर्स से डायरेक्ट संपर्क भी कर सकते है | इस संस्था में हर तरह के ब्यूटीशियन कोर्स की ट्रेनिंग दी जाती है |