आज के समय की बात करें तो सुन्दर दिखना हर एक की चाहत होती है, और इस चाहत को कुछ लोगों के द्वारा पूरा भी किया जाता है। पर सुन्दर दिखने की शुरुआत जिससे होती है, वो है फेशियल। वहीं फेशियल कोर्स के बारे में और क्या पता होना चाहिए और साथ ही ये हमारे मेकअप में कैसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है और साथ ही फेशियल कोर्स में स्टूडेंट्स को क्या सिखाया जाता है, इसके बारे में आज के लेख में चर्चा करेंगे ;
फेशियल कोर्स क्या है ?
- फेशियल एक ही समय में चमकदार और हेल्दी स्किन पाने का एक शानदार तरीका है। इसकी मदद से आप अपनी थकी हुई त्वचा का इलाज आसानी से कर सकते है। फेशियल विभिन्न प्रकार की त्वचा और समस्याओं के लिए तैयार किए जाते है।
- वहीं छिद्रों को खोलने और मुंहासों से लड़ने से लेकर झुर्रियों को कम करने और त्वचा को मजबूत बनाने तक फेशियल कई उद्देश्यों के लिए किया जाता है। फेशियल कोर्स में सीटीएम, मसाज, एक्सफोलिएटिंग और बहुत स्किनकेयर स्टेप्स शामिल है, ये सभी आपकी त्वचा को काफी फायदा पहुंचाते है।
- अगर आप फेशियल कोर्स को सीखना चाहते है, तो इसके बारे में जानने के लिए आपको किसी मेकअप इंस्टीट्यूट का चयन करना चाहिए।
फेशियल कोर्स को सीखने के लिए क्या योगिता होनी चाहिए ?
- इस कोर्स को सीखने के लिए आप 12वी पास होने चाहिए या अगर आपने 10वी पास की है तब भी आप इस कोर्स को सीख सकते है।
- वहीं इस कोर्स को सीखने के लिए आपके अंदर भी एक लगन होनी चाहिए, और साथ ही थोड़ी बहुत जानकारी इस कोर्स के बारे में आपको होनी चाहिए।
फेशियल कोर्स के प्रकार कितने है ?
- फेशियल कोर्स के सात प्रकार है, और इन प्रकारों को एक-एक करके हम निम्न में प्रस्तुत करेंगे, जैसे ;
- पहला है ‘क्लासिक फेशियल’ और इसमें स्किन केयर की ज्यादातर जरूरतों को पूरा करने के लिए एक-शॉट सौदे के रूप में जाना जाता है। यह फेशियल आपके रंग को सुशोभित करता है और सफाई, एक्सफोलिएट और हाइड्रेशन देता है। वहीं उन लोगों के लिए यह फेशियल एक बेहतरीन विकल्प है जो पहले से ही अपनी त्वचा के रंग-रूप से प्रसन्न है। यह उपचार आपकी त्वचा को क्रम में रखने में मदद करेंगे।
- ‘एंटी एजिंग फेशियल’, मेच्योर स्किन के प्रकारों को एक ठोस स्किन केयर रूटीन देता है। यह उपचार आपके चेहरे की त्वचा को साफ, एक्सफोलीएट, हाइड्रेट और चमकदार बनाने का काम करता है।
- उम्र बढ़ने के संकेतों से निपटने के लिए ‘एक्यूपंक्चर फेशियल’ पर बहुत ध्यान दिया जा रहा है। इसे झुर्रियों का इलाज करने और चेहरे की लोच में सुधार करने के लिए डिजाइन किया गया है। नेशनल सेंटर ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के अनुसार इसमें सिर, चेहरे और गर्दन की मांसपेशियों में सुई डाली जाती है। जबकि आपके चेहरे पर सुइयों को डालने का विचार डरावना हो सकता है, जर्नल ऑफ एक्यूपंक्चर रिसर्च शेयर करता है कि चेहरे के कॉस्मेटिक एक्यूपंक्चर के प्रभावों और लाभों को साबित करने के लिए और अधिक अध्ययन की जरूरत है।
- ब्राइटनिंग फेशियल हाइपरपिग्मेंटेशन, त्वचा की मलिनकिरण या सुस्त दिखने वाली स्किन से जूझ रहे लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है। यह फेशियल ट्रीटमेंट मास्क और एसिड उपचार की मदद से स्किन को चमकदार और हेल्दी दिखने में मदद करता है।
- आईपीएल फेशियल, की प्रक्रिया में त्वचा पर सीधे प्रकाश ऊर्जा (लेजर) की एक तीव्र किरण का उपयोग किया जाता है। नतीजतन, लेजर बीम बाहरी परत को नष्ट कर देता है, जो समय के साथ कोलेजन वृद्धि को प्रोत्साहित करने और त्वचा की रंगत और बनावट में सुधार करने का काम करते है। यह महीन रेखाओं, निशानों और सूरज की क्षति की उपस्थिति को कम करने का भी काम करती है।
- माइक्रोडर्माब्रेशन फेशियल, एक गैर-आक्रामक उपचार है जिसमें त्वचा की ऊपरी परत को धीरे से हटाने के लिए एक हैंडहेल्ड डिवाइस का उपयोग किया जाता है। इस फेशियल में आमतौर पर लगभग 30 से 40 मिनट का समय लगता है और एक बार पूरा होने के बाद त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाया जाता है।
- हाइड्रेटिंग फेशियल, जैसा कि नाम से स्पष्ट है, की इस प्रकार का फेशियल ट्रीटमेंट आपकी त्वचा को एक नरम और संतुलित अनुभव देने के लिए आपकी त्वचा को नमी प्रदान करते है। यह ड्राई स्किन वाले व्यक्तियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है या ऐसे लोगों के लिए जो हाइड्रेशन के साथ आपकी त्वचा को बढ़ावा देना चाहते है। यह उपचार आपकी त्वचा को वापस आकार में लाने में सहायक साबित होते है।
अगर आप फेशियल कोर्स को सीखना चाहते है, तो इसके लिए आपको आंध्र प्रदेश में स्किन केयर इंस्टीट्यूट से इस कोर्स को जरूर सीखना चाहिए।
फेशियल करने के तरीके क्या है ?
जो लोग भी फेशियल कोर्स को सीख रहें है, उनके लिए ये जानना बहुत जरूरी है की इसको कैसे किया जाता है, वहीं फेशियल करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में हम निम्न में चर्चा करेंगे ;
- फेशियल करने से पहले ध्यान रखें की आपको अपने चेहरे की सफाई अच्छे से करनी चाहिए, तभी जाकर फेशियल का निखार आपके चेहरे पर उभर कर आएगा।
- फिर दूसरे स्टेप में आपको माइल्ड स्क्रब से त्वचा को एक्सफोलिएट करना है, जिससे मृत त्वचा की कोशिकाओं को हटाने में मदद मिलती है, त्वचा में चमक आती है और त्वचा में निखार आती है।
- तीसरे स्टेप में आपको हल्के हाथों से अच्छे से खुद के चेहरे की मालिश करनी चाहिए।
- फिर आपको अपने चेहरे पर भाप लेना चाहिए।
- फिर फेस मास्क को आपको अपने चेहरे पर लगाना चाहिए।
- टोनिंग को दूर करने के लिए आपको मॉइस्चराइजिंग करना चाहिए।
आप विजाग में ब्यूटीशियन कोर्स की मदद से फेशियल कोर्स को आसानी से सीख सकते है।
फेशियल करने के टिप्स क्या है ?
- फेशियल करने से पहले आपको अपनी त्वचा को पहचानें की कोशिश करना चाहिए।
- स्पा या मेडिकल फैसिलिटी पर भरोसा रखें।
- अपने चेहरे पर फेशियल के लिए एक टारगेट को जरूर बनाएं।
- चेहरे पर, सनस्क्रीन लगाएं।
- फेशियल के बाद एलर्जी होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें।
सुझाव :
फेशियल कोर्स को सीखने के लिए किन बातो का धयान रखना चाहिए, इसके बारे में हम उपरोक्त बता चुके है, वहीं आप चाहें तो इस कोर्स को वी जे एस वोकेशनल कोर्स से भी सीख सकते है।
वहीं यहाँ पर इस कोर्स को अनुभवी ब्यूटिशियन की मदद से फेशियल कोर्स व अन्य ब्यूटी कोर्स को सिखाया जाता है।
निष्कर्ष :
किसी भी तरह की चेहरे पर अगर आपके परेशानी आए तो इससे बचाव के लिए आपको डॉक्टर का चयन करना चाहिए, और फेशियल कोर्स को सीखने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में ध्यान रखें।